बुधवार, 31 अक्तूबर 2018

राजनैतिक उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा गुर्जर समाज

गुर्जर समाज ने कहा राजनीतिक उपेक्षा बर्दाश्त नहीं।

गुर्जर समाज ने मनाई सरदार पटेल जयन्ती।

मांडलगढ़। 31अक्टूबर2018

मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गुर्जर समाज ने लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती का आयोजन त्रिवेणी संगम पर गुर्जर धर्मशाला में किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर मालार्पण कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता उदयलाल गुर्जर एडवोकेट ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की सभी रियासतों का एकीकरण कर अखण्ड भारत को मजबूत किया। सरदार पटेल देश के गुर्जर पुरोधाओं में से एक है। गुर्जर समाज के संगठन को गांव गांव, ढाणी ढाणी तक मजबूत करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला गुर्जर महासभा के जिला महामंत्री शंकरलाल गुर्जर एडवोकेट ने कहा कि गुर्जर समाज की युवा पीढ़ी सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलकर सक्रिय राजनीति में भाग ले। सरदार पटेल ने गुर्जर समाज में जन्म लेकर राष्ट्र हित में अविस्मरणीय योगदान और बलिदान दिया। गुर्जर धर्मशाला के अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर ने समाज को संगठित रहने की कहा। सामाजिक कार्यकर्ता नन्दलाल गुर्जर ने कहा कि मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गुर्जर समाज के 35 हजार वोट होते हुए भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा घोर उपेक्षा की जा रही हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही कहा बिजौलिया के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण विजय सिंह पथिक किया जाए व मांडलगढ़ उपखण्ड स्तर देवनारायण आवासीय विद्यालय बनाए जाने की मांग पर दोनों राजनीतिक दल अपनी स्थिति स्पष्ट करें। पंचायत समिति सदस्य शिवकुमार गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज शिक्षा की अलख जगाकर आगे बढ़े और  मांडलगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर गुर्जर छात्रावास की मांग रखी। उप प्रधान प्रत्याशी रतनलाल गुर्जर ने कहा की गुर्जर समाज की प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि समाज में शिक्षा का माहौल तैयार हो। समाज मे शैक्षिक क्रांति की जरूरत है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिला मंत्री एवं युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज के अधिकारों की अनदेखी करने वालो की गुर्जर समाज भी कर देगा इस बार अनदेखी। कार्यक्रम को राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष सोराम गुर्जर, युवा गुर्जर महासभा के ब्लॉक उपाध्यक्ष जगदीशचन्द्र गुर्जर, ब्लॉक महामंत्री बरदीचन्द गुर्जर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुर्जर, युवा गुर्जर महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर, किसान नेता शंकरलाल गुर्जर, देव सेना के उपाध्यक्ष पन्नालाल गुर्जर, भेरूलाल गुर्जर, श्रवण गुर्जर, जमनालाल गुर्जर, धर्मराज गुर्जर आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गुर्जर समाज संगठित है और अपने हक और अधिकारों के संघर्ष में एकजुट है। राजनीतिक पार्टियों द्वारा गुर्जर समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।