गुर्जर समाज ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज बैंसला की जयंती
बयाना। यहां भगवती कॉलोनी स्थित देवनारायण मंदिर पर अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज बैंसला की 388 वीं जयंती मनाई गई। महासभा के जिला अध्यक्ष भानू गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महासभा के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज बैंसला की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके पदचिन्हों पर चलने का आहवान किया। महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र खटाना ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज साहस, शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक थे। उन्होंने देश में स्वाधीनता की अलख जगाई। खटाना ने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पदचिन्हों पर चलने का आहवान किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र सूपा, महासचिव पुरूषोत्तम फौजी, सँयुक्त सचिव गजेन्द्र बिधुड़ी, जिला उपाध्यक्ष धनीराम कसाना, तहसील अध्यक्ष मुकेश खटाना, राजेश बैंसला जहाज, नरेश गुर्जर, वासुदेव गुर्जर, सतवीर गुर्जर, हेमराज नागर, सुरेन्द्र सिंह, राधेश्याम गुर्जर, नरेश दमदमा, आकाश कसाना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें