गुर्जरों के अंतर्राष्ट्रीय गुरुद्वारा सवाईभोज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस
----------------------------------------------------------------
आसीन्द 22 मार्च 2017
----------------------------------------------------------------
गुर्जर समाज सुधार कमेटी सवाईभोज के तत्वाधान में आज सवाईभोज मंदिर पर चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट कनिष्क कसाना के राज्यारोहण दिन को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में मनाया गया| अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस समारोह का शुभारंभ गुर्जर सम्राट कनिष्क कसाणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया| कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उपखण्ड अधिकारी बलवंत सिंह गुर्जर ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सामाजिक कुरूतियों को त्यागकर, शिक्षा को अपनाकर कर आगे बढ़े| उन्होंने गुर्जर सम्राट कनिष्क कसाणा के इतिहास से सबको अवगत करवाया| कार्यक्रम के अध्यक्षता गुर्जर समाज सुधार कमेटी सवाईभोज के अध्यक्ष हरजीराम गुर्जर ने की| हरजीराम गुर्जर ने समारोह को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि गुर्जरों का विश्व में एकछत्र शासन रहा है, चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट कनिष्क कसाणा एक महानतम सम्राट थे, गुर्जर सम्राट कनिष्क कसाणा ने ही 78ई. में आज के दिन शक संवत की शुरुवात की थी, गुर्जर सम्राट कनिष्क कसाणा सूर्य उपासक थे| साथ ही गुर्जर इतिहास पर विस्तृत चर्चा करते हुए कसाणा गुर्जर वंश, हूण गुर्जर वंश, प्रतिहार गुर्जर वंश, चावड़ा गुर्जर वंश, गहलोत गुर्जर वंश, सोलंकी गुर्जर वंश, परमार गुर्जर वंश, चौहान गुर्जर वंश, चाप गुर्जर वंश, तंवर गुर्जर वंश, भोंसले गुर्जर वंश आदि गुर्जर वंशों पर विस्तृत चर्चा की, इस अवसर पर गुर्जर इतिहास के विविध पहलुओं को उजागर किया गया| साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त सामाजिक कुरूतियों को खत्म कर सामाजिक विकास में योगदान दे| विशिष्ठ अतिथि गिरधारीलाल गुर्जर पूर्व सरपंच ने कहा कि गुर्जरों का इतिहास गौरवशाली इतिहास रहा है सभी युवा गुर्जर सम्राट कनिष्क कसाणा के जीवन से प्रेरणा लेवे| विशिष्ठ अतिथि जेताराम गुर्जर (संयोजक पथिक चेतना मंच) ने सम्बोन्धित करते हुए युवाओं से निवेदन किया कि सामाजिक कुरूतियों समूल नष्ट कर सामाजिक एकता में अग्रणी बने, समाज में बेटा और बेटी को उच्च शिक्षा तक शिक्षा ग्रहण करवाने का संकल्प दिलाया| कार्यक्रम का संचालन पोखरलाल गुर्जर ने करते हुए समाज बन्धुओ से निवेदन किया कि शिक्षा से ही उन्नति सम्भव है| कार्यक्रम में गुर्जर समाज सुधार कमेटी सवाईभोज के सचिव अम्बालाल गुर्जर, सूबेदार मेजर रामेश्वर गुर्जर, उदयलाल फौजी, लाडूराम गुर्जर, अम्बालाल गुर्जर, नन्दलाल गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, जवाहर गुर्जर आदि उपस्थित थे| अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस के इस पावन अवसर पर गुर्जर समाज के सतत विकास हेतु प्रयत्नशील संस्था "गुर्जर समाज सुधार कमेटी सवाईभोज" के कार्यालय का फीता काटकर अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया गया|
बुधवार, 22 मार्च 2017
गुर्जरों ने अंतर्राष्ट्रीय गुरुद्वारा सवाईभोज में मनाया अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें