मैं शिव का चतुर्शूल, देवनारायण का भक्त हूँ
कारसदेव का प्रिय, मोहनबाबा का स्नेह हूँ
कुषाण भी मैं हूँ, हूँण भी, प्रतिहार भी हूँ मैं
पृथ्वी हूँ, जोगराज हूँ, मैं ही पन्नाधाय भी
योद्धा प्रताप मैं ही हूँ,
57 की क्रांति का धनसिंह हूँ, कदम सिंह हूँ
पथिक भी मै, लोह्पुरुष भी मैं, मैं ही राजेश भी
71 की लड़ाई का चांदपुरी हूँ मैं
देशभक्ति में रंगा कश्मीरी औरंगजेब हूँ मैं
धूप में तपता किसान हूँ, बॉर्डर पर ठिठुरता जवान हूँ
जो आगे बढ रहा वो विज्ञान हूँ मैं
मैं हर गुर्जर का सम्मान हूँ, निशान हूँ मैं, पहचान हूँ मैं
मैं गुर्जर हूँ
निशान भी, पहचान भी
हा मुझे गर्व है कि मै गुर्जर हूँ
जवाब देंहटाएं