आखिर कौन सा नेता , पार्टी या संगठन दिलाएगी वंचितों को न्याय और कब ??
1 . कौन सा नेता, पार्टी या संगठन कराएगा ओ.बी.सी. का विभाजन ?
2 . कौन सा नेता, पार्टी भिजवाएगी एथनोग्राफिक रिपोर्ट केंद्र सरकार को गूजर, बंजारा व गाड़िया लोहार को अनुसूचित जनजाति में शामिल करवाने के लिए ?
3 . S .B .C . का केस सुप्रीम कोर्ट में है .. क्या गुर्जर समाज मजबूत पैरवी के लिए हरीश साल्वे या जेठमलानी जैसा नामी वकील खड़ा करेगा या सरकार भरोसे रहेगा ? क्योकि सर्वोच्च न्यायलय का निर्णय अंतिम होगा |
नोट: ऑनलाइन जर्नल में डा. सुशील भाटी द्वारा लिखित एथनोग्राफिक रिपोर्ट '' गूजर ए बैकवर्ड ट्राइब'' का संदर्भ लेने के लिए लिंक निम्न है :
www.google.co.in/?gfe_rd=cr&ei=Yf-0WO7INqL98weL2qSADQ&gws_rd=ssl#q=gujar+a+backward+tribe+journal+sushil+भाटी
यदि राजस्थान सरकार को इस रिपोर्ट को तैयार करने व केंद्र को शीघ्र भेजने में कोई सहायता चाहिए तो हम सहर्ष तैयार है |
इस पोस्ट को समाज में ज्यादा से ज्यादा (व्हाटस ऍप एवम फेसबुक आदि ) पर शेयर करे जिससे अधिक से अधिक व्यक्तियों महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और इस विषय में अग्रिम कार्यवाही संभव हो सके |
सादर,
मोहित तंवर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें